Arkade Developers IPO: रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स का आईपीओ लास्ट दिन 106 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. अब इसकी लिस्टिंग का इंतजार है. जानिए आखिर क्या चल रहा है इसका जीएमपी…
रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का आईपीओ गुरुवार को आखिरी दिन 106.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस कंपनी का आईपीओ 16 सितंबर को ओपन हुआ था, जो की आज बंद हो गया. अब इसके शेयर की लिस्टिंग मंगलवार को 24 सितंबर को होनी है. क्या आपको पता है कि ग्रे मार्केट में इसका क्या प्रीमियम प्राइस चल रहा है.

एनएसई के पास मौजूद डेटा के अंतर्गत इस आईपीओ में कंपनी ने 2,37,75,719 शेयरों की पेशकश की थी. जबकि उसे बोलियां 2,52,97,38,200 शेयरों के लिए मिली हैं.इस तरह कंपनी का आईपीओ ओवर सब्सक्राइब हुआ है.
किस कैटेगरी में कितना आया सब्सक्रिप्शन?
इस आईपीओ में क्यूआईबी कैटेगरी 163.16 गुना सब्सक्राइब हुई है. जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की कैटेगरी को 162.75 गुना सब्सक्राइब किया गया है. रिटेल कैटेगरी में कंपनी का आईपीओ 50.65 गुना सब्सक्राइब हुआ.
आईपीओ खुलने के पहले आर्केड डेवलपर्स के तहत एंकर निवेशकों से 122.40 करोड़ रुपए जुटाए थे. कंपनी ने अपने 410 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए 121-128 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा था. इस आईपीओ में कोई भी ओएफएस शामिल नहीं है.
इतने रुपए पर लिस्ट हो सकता है शेयर
आर्केड डेवलपर्स के शेयर का जीएमपी अभी 60 रुपए पर चल रहा है. ऐसे में इसका 128 रुपए का शेयर लिस्टिंग के दिन 188 रुपए पर पहुंचने की भी उम्मीद है.
कंपनी का कहना है कि आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी की मौजूदा अथबा आगामी परियोजनाओं के विकास, भविष्य की रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
important Links
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |