Diffusion Engineers IPO: आज से इश्यू में पैसा लगाने का अच्छा मौका, लेकिन पहले जान लीजिए पूरी डिटेल्स

Diffusion Engineers IPO: कंपनी ने इसके तहत 158 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. ये फ्रैश इश्यू होगा. इसमें कोई भी ऑफर फॉर सेल कंपोनेंट शामिल नहीं है.

डिफ्यूजन इंजीनियर्स (Diffusion Engineers IPO) का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज यानी गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने इसके तहत 158 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. ये फ्रेश इश्यू होगा. इसमें कोई भी ऑफर फॉर सेल कंपोनेंट शामिल नहीं है. IPO का प्राइस बैंड 159-168 रुपये/शेयर पर निर्धारित किया गया है. ये 30 सितंबर को बंद होगा.

Diffusion Engineers IPO
Diffusion Engineers IPO

लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होने की उम्मीद है. प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी की मार्केट वैल्यू 629 करोड़ रुपये तक है.

Diffusion Engineers IPO:कंपनी की शुरुआत बर्ष 1982 में की गई थी. यह वेल्डिंग कंज्यूमेबल्स, वियर प्लेट्स और वियर पार्ट्स अथबा कोर इंडस्ट्रीज के लिए हैवी इंजीनियरिंग मशीनरी की मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में भी शामिल है.

Also Read…Manba Finance IPO: आपको अलॉट हुआ क्या आईपीओ, आसानी से चेक करें स्टेटस

कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में सुपरकंडिशनिंग प्रोसेस, मशीन कंपोनेंट्स के लिए सर्फेस ट्रीटमेंट सॉल्यूशन उपलब्ध करती है जो वियर रसिस्टेंस बढ़ाते हैं, स्ट्रेस घटाते हैं और रिपेयरबिलिटी में सुधार करते हैं जिससे उनका लाइफस्पेन बढ़ता है और प्रोडक्शन की लागत घटती है.

मौजूदा समय में कंपनी चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से ऑपरेट करती है. इनमें से यूनिट्स I, II और III नागपुर के नागपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित हैं. जबकि यूनिट IV नागपुर के खपरी में है.

Also Read…KRN Heat Exchanger IPO GMP: कमाल का IPO, कल से होगी बिडिंग शुरू, ग्रे मार्केट में आज ही जीएमपी 109% से अधिक!

Diffusion Engineers IPO: रिस्क फैक्टर्स

कंपनी अपनी सेल्स के लिए घरेलू बाजार पर ही निर्भर है. कोई गिरावट आने पर इसके मार्केट शेयर को काफी नुकसान पहुंच सकता है.
कंपनी का कुछ वित्त सालों में नेगेटिव कैश फ्लो रहा है.
कंपनी का बिजनेस वर्किंग कैपिटल इंटेंसिव है. उसके ऑपरेशंस के किसी अपर्याप्त कैश फ्लो अथबा अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लेने की क्षमता न होने से बिजनेस और ऑपरेशंस पर काफी बुरा असर पड़ सकता है.
IPO का GMP
डिफ्यूजन इंजीनियर्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम 25 सितंबर को रात 11:30 बजे 80 रुपये था. ये IPO प्राइस के मुकाबले 47.62% गेन दिखाता है. यह डेटा Investorgain के अंतर्गत है. GMP के आधार पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 248 रुपये/ शेयर है.

GMP शेयर के लिए ऑफिसियल प्राइस नहीं होता और ये केवल अनुमान पर आधारित होता है.

Leave a Comment