Hyundai Motor India IPO: आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अक्टूबर को खुलेगा और 17 अक्टूबर तक निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. अनुमान लगाया है कि स्टॉक बीएसई अथबा एनएसई पर 22 अक्टूबर को लिस्ट होगा

Hyundai Motor India IPO: ह्यूंडई मोटर इंडिया का मेगा आईपीओ अगले हफ्ते खुलने जा रहा है. ये इश्यू देश का अब तक का सबसे बड़ा और अच्छा इश्यू है. बाजार को इस इश्यू का बेहद समय से इंतजार है और इसके साइज को देखते हुए बाजार पर इसका असर पड़ने की भी संभावना भी जताई जा रही है. दरअसल ग्रे मार्केट पर नजर डालें तो इश्यू को लेकर जोश कुछ ठंडा पड़ रहा है. इश्यू खुलने मे कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं और ग्रे मार्केट प्रीमियम में 50 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है.
क्या हैं ग्रे मार्केट के संकेत
Hyundai Motor India IPO :ह्यूंडई मोटर इंडिया के शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम बीते एक ही हफ्ते में घटकर आधा रह गया है. जीएमपी पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म के अंतर्गत 11 अक्टूबर को ग्रे मार्केट प्रीमियम 170 रुपये का रह गया है. दरअसल 4 अक्टूबर को प्रीमियम 370 रुपये का था. यानि अब लिस्टिंग के दिन 10 फीसदी से कम की कमाई का अनुमान है. हम आपको बता दें कि ग्रे मार्केट के संकेत में लगातार काफी तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. बाजार इससे केवल संकेत लेता है कि किसी अनलिस्टेड सिक्योरिटी को लेकर निवेशकों का रुख किस दिशा में है.
Related Post….
- KRN Heat Exchanger IPO allotment: अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का ये है सबसे अच्छा तरीका, लेटेस्ट GMP समेत पूरी डिटेल
- HVAX Technologies IPO GMP जानें लिस्टिंग के पहले क्या क्या दे रहा है संकेत
- Northern Arc Capital IPO Subscription: तीसरे दिन तक 20.18 गुना भरा इश्यू, 19 सितंबर तक है निवेश का मौका
विलियम ओ नील के इक्विटी रिसर्च हेड मयूरेश जोशी के तहत आईपीओ वैल्यूएशन, प्रोडक्ट और प्राइसिंग को देखते हुए काफी आकर्षक लग रहा है उन्होने आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. दरअसल आईपीओ के साइज को देखते हुए उनकी कुछ चिंताए हैं. उन्होने कहा कि ये आईपीओ बहुत ही बड़ा है और बाजार से बेहद नकदी को खींच लेगा. इसके बाद स्विगी का आईपीओ काफी कतार में है यानि बाजार की बड़ी रकम करीब 31 सै लेकर 32 हजार करोड़ रुपये के बराबर रकम बाहर निकल सकती है.
Hyundai Motor India IPO: क्या है इश्यू को लेकर जानकारी
Hyundai Motor India IPO: ह्यूंडई मोटर इंडिया इश्यू के तहत 27,870 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अक्टूबर को खुलेगा एवं 17 अक्टूबर तक निवेशक आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. अनुमान है कि स्टॉक बीएसई और एनएसई पर 22 अक्टूबर को लिस्ट होगा.
ह्यूंडई मोटर के आईपीओ का प्राइस बैंड 1865 से लेकर 1960 रखा गया है. निवेशक कम से कम 7 शेयरों के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं यानि की रिटेल निवेशकों के लिए एप्लीकेशन कम से कम 13,720 रुपये तक की होगी. इश्यू में करीब 7.8 लाख से अधिक शेयर कर्मचारियों के लिए रखे गए हैं. जिन्हें इश्यू प्राइस पर डिस्काउंट ऑफर किया गया है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू का 35 फीसदी तक हिस्सा रिजर्व किया गया है.
Related Post….
1 thought on “Hyundai Motor India IPO: GMP में आया बहुत ही बड़ा बदलाव, अब कितनी कमाई का है अनुमान?”