Interarch Building Products IPO: दूसरे दिन तक 10.84 गुना भरा इश्यू, जानिए ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट Interarch Building Products IPO: ग्रे मार्केट में इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ की बहुत ही अच्छी-खासी डिमांड है। आज 20 अगस्त को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 340 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 1240 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर 37.78 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा

Interarch Building Products IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ में आज 20 अगस्त को निवेशक जमकर दांव लगा रहे हैं। Interarch Building Products IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ में आज 20 अगस्त को निवेशकों ने बहुत ही जमकर दांव लगाया है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू 10.84 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 5.08 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 46.91 लाख शेयर हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 21 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए 850-900 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है।
Interarch Building Products IPO: ग्रे मार्केट से बेहद मजबूत संकेत
ग्रे मार्केट में इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ की बहुत ही अच्छी-खासी डिमांड है। आज 20 अगस्त को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 340 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। एवं इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 1240 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर 37.78 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।
Interarch Building Products IPO से जुड़ी डिटेल
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के द्वारा अपने पब्लिक इश्यू से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 179.49 करोड़ रुपये जुटाए हैं। Interarch Building Products IPO के लिए लॉट साइज 16 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 अगस्त को होगी। IPO में 200 करोड़ रुपये के 22 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। साथ ही मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स की ओर से 44.48 लाख शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। OFS की वैल्यू IPO के अपर प्राइस बैंड पर लगभग 400.29 करोड़ रुपये रहेगी। OFS के माध्यम से इनवेस्टर OIH Mauritius अपने पूरे 17,97,600 शेयर बेचकर कंपनी से एग्जिट करेगी।
IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाल इनकम का इस्तेमाल कंपनी पूंजीगत खर्चों, सिस्टम अपग्रेड्स, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
Interarch Building Products की वित्तीय स्थिति
कंपनी प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग्स के इंस्टॉलेशन और इरेक्शन के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग एवं ऑन साइट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज की पेशकश करती है। वित्त साल 2023 में इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स ने ऑपरेशंस से रेवेन्यू में 34.6% की वृद्धि दर्ज की और यह 1,123.93 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले के वर्ष में कंपनी ने 834.94 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। वित्त वर्ष 2023 में इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 375.54% बढ़कर 81.46 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022 में यह 17.13 करोड़ रुपये था।
important Links
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |