KRN Heat Exchanger IPO allotment: अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का ये है तरीका, लेटेस्ट GMP समेत पूरी डिटेल KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO allotment Status: ग्रे मार्केट की अगर बात करें तो यह आईपीओ आज 30 सितंबर को 270 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसके हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 490 रुपये के रेट पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 122.73 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा

KRN Heat Exchanger IPO allotment Status: KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पॉन्स मिला है। KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO: KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पॉन्स मिला है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज 30 सितंबर को होने की उम्मीद है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 341.95 करोड़ रुपये है। निवेशक मेनबोर्ड आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस BSE, NSE और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
ग्रे मार्केट की बात करें तो यह आईपीओ आज 30 सितंबर को 270 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 490 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 122.73 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।
KRN Heat Exchanger IPO allotment: इस तरह चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
NSE वेबसाइट पर KRN हीट एक्सचेंजर आईपीओ शेयर अलॉटमेंट की स्थिति चेक करने का सबसे अच्छा तरीका यहां बताया गया है।
NSE की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें। (अगर आपके पास NSE वेबसाइट पर पहले से कोई लॉगिन नहीं है, तो नया लॉगिन बनाएं)
इश्यू नेम के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘KRN Heat Exchanger’ सेलेक्ट करें।
इसके बाद अपना PAN कार्ड डिटेल टाइप करें एवं आईपीओ एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके अलावा, बिगशेयर सर्विसेज वेबसाइट पर KRN हीट एक्सचेंजर IPO शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का सबसे अच्छा तरीका यहां बताया गया है
इस लिंक का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: (https://www.bigshareonline.com/)
अब आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऑप्शन पर जाएं अथबा तीन सर्वरों में से किसी एक को सेलेक्ट करें।
कंपनी के नाम के लिए ड्रॉपडाउन मेनू से ‘KRN हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन’ सेलेक्ट करें और एप्लिकेशन नंबर, बेनिफिशियरी आईडी अथबा PAN नंबर दर्ज करें।
कैप्चा क्लियर करें और अपनी अलॉटमेंट स्टेटस का जरूरी डिटेल प्राप्त करने के लिए सर्च बटन पर क्लिक करें।
KRN Heat Exchanger IPO allotment: कितना हुआ सब्सक्राइब?
यह आईपीओ तीन दिनों में कुल 214.42 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ को 235.71 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि सब्सक्रिप्शन के लिए 1.09 करोड़ शेयर ऑफर किए गए। इस आईपीओ के अंतर्गत नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 431.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) की कैटेगरी को 253.04 गुना अथबा रिटेल कोटा को 98.29 गुना सब्सक्राइब किया गया।
KRN Heat Exchanger IPO allotment and Refrigeration: का बिजनेस
राजस्थान में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ केआरएन हीट एक्सचेंजर हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री (HVAC&R) के लिए फिन और ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर्स बनाती है। दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है, जिसमें कंडेनसर कॉइल, इवेपोरेटर यूनिट, इवेपोरेटर कॉइल, हेडर/कॉपर पार्ट्स, फ्लूइड और स्टीम कॉइल और शीट मेटल पार्ट्स शामिल हैं।
ये प्रोडक्ट्स डाइकिन एयरकंडिशनिंग इंडिया, श्नाइडर इलेक्ट्रिक आईटी बिजनेस इंडिया, किर्लोस्कर चिलर्स, ब्लू स्टार, और क्लाइमेवेंटा क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज एवं फ्रिगेल इंटेलिजेंट कूलिंग सिस्टम्स इंडिया जैसे कस्टमर्स को उपलब्ध कराए जाते हैं।
1 thought on “KRN Heat Exchanger IPO allotment: अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का ये है सबसे अच्छा तरीका, लेटेस्ट GMP समेत पूरी डिटेल”